- "नया पंजीयन" लिंक पर क्लिक करें।
- भवनों के रेखांकन के अनुमोदन के लिये आवश्यक निर्देश को भलीभांति पढ़ के सहमत बॉक्स
पर क्लिक कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन फॉर्म की ज़रूरी जानकारी भर के सबमिट बटन पर क्लिक करें तत्पश्चात आपका यूज़र
आईडी तथा पासवर्ड दिखाई देगा जिसमे आवेदन सं० आपका यूजर आईडी तथा आपका मोबाइल न० पासवर्ड
है।
- साथ ही तीन बटन होंगे:
- लॉग इन : दिए गए यूज़र आईडी तथा पासवर्ड से लॉग इन कर के निम्न सुविधाओ
का उपयोग कर सकते है :-
- उपकर का भुगतान
- उपकर की गणना
- आवेदन की स्थिति
- प्रमाण पत्र की प्रति
- प्रिंट चालान : चालान प्रिंट करने के लिए इसे क्लिक करे।
- ऑनलाइन पेमेंट : ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इसे क्लिक
करे। यूज़र को U.P. RAJKOSH की वेबसाइट पे अनुप्रेषित कर दिया जायेगा। सहायता के लिए
राजकोष उपयोगकर्ता
मैनुअल (Rajkosh User Manual) देख सकते है।
- भुगतान सफलतापूर्वक जमा करने के पश्चात, दी गयी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके
"पंजीयन शुल्क भुगतान" पे क्लिक करे।
- "Payment Details" पे क्लिक करे और अपने भुगतान की सभी ज़रूरी जानकारी को दर्ज करे,
साथ ही अपने चालान/ रसीद/ बैंक स्लिप को अपलोड करके "Submit" पे क्लिक करे।
|